Ranking
https://hindi.frogview.com/ranking-test-reasoning-questions-in-hindi/ रैंकिंग से सम्बंधित रीजनिंग | Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 1 – अमन एक पंक्ति में बायीं से तीसरा है और उस पंक्ति में कुल 18 लड़के हैं तो उसका स्थान दायीं से क्या होगा? (A) 12वाँ (B) 17वाँ (C) 15वाँ (D) 16वाँ (E) इनमें से कोई नहीं (D) 16वाँ 2 – लड़कियों की एक कक्षा में मधु का क्रम ऊपर से 14वाँ है और नीचे से 23वाँ है। तो बताएँ कि उस कक्षा में कुल कितनी छात्रा है? (A) 38 (B) 36 (C) 35 (D) 37 (E) इनमें से कोई नहीं (B) कक्षा में कुल छात्राओं की संख्या = 14 + 23 - 1 = 36 3 – किसी कक्षा में आकाश का क्रमांक ऊपर से 10वाँ और नीचे से 20वाँ है। बताएँ कि उस कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी है ? (A) 30 (B) 29 (C) 31 (D) 28 (E) इनमें से कोई नहीं (B) कुल विद्यार्थियों की संख्या = 10 + 20 - 1 = 29 4 – लडकियों की एक कतार में श्वेता दोनों छोर से 21वें स्थान पर है तो बताएँ कि इस कतार में कुल कितनी लड़कियाँ हैं? ( A) 39 (B) 40 (C) 42 (D) 41 (E) इनमें से कोई नहीं (D) कुल लड़कियों की संख्या =...