Posts

Showing posts from February, 2024

Hindi Adjective by Ramesh sir

Image
  ADJECTIVE MCQ BY RAMESH SIR  1’अर्चना अत्यन्त सुन्दर है।’ वाक्य में कौन-सा शब्द विशेषण है।   लोअर परीक्षा, 2019 (a) अर्चना (b) अत्यन्त (c) सुन्दर (d) है SHOW ANSWER (c) सुन्दर HINDI GRAMMAR विशेषण MCQ 2 ‘कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा?  लोअर परीक्षा, 2019 (a) गुणवाचक (b) सार्वनामिक (c) प्रविशेषण (d) परिमाणवाचक SHOW ANSWER (c) प्रविशेषण 3 ‘ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण है?  लोअर परीक्षा, 2019 (a) परिमाणवाचक (b) सार्वनामिक (c) संख्यावाचक (d) गुणवाचक SHOW ANSWER (a) परिमाणवाचक (4) किस प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषता की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है-  मण्डी परिषद् परीक्षा, 2019 (a) सार्वनामिक (b) मूलावस्था (c) चापलूसी करना (d) उत्तरावस्था SHOW ANSWER (d) उत्तरावस्था (5)’कोई’ शब्द में कौन-से विशेषण का बोध होता है?  मण्डी परिषद् परीक्षा, 2019 (a) सार्वनामिक विशेषण (b) मूलावस्था (c) उत्तराव...