Class -10 (Questions)
Objective 1.निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौतिक परिवर्तन नहीं है? (a) जल के क्वथन पर जलवाष्प का बनना (b) बर्फ के गलन पर जल का बनना (c) जल में लवण का विलेय होना (d) द्रवित पेट्रोलियम गैस का दहन 2. निम्नलिखित अभिक्रिया एक उदाहरण है 4NH₃(g) + 5O₂(g) → 4NO(g) + 6H₂O(g) (i) प्रतिस्थापन अभिक्रिया का (ii) संयोजन अभिक्रिया का (iii) उपचयन – अपचयन (रेडाॅक्स) अभिक्रिया का (iv) उदासीनीकरण अभिक्रिया का (a) (i) तथा (iv) (b) (ii) तथा (iii) (c) (i) तथा (iii) (d) (iii) तथा (iv) 3. दी हुई अभिक्रिया वेफ लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं ? 3Fe(s) + 4H₂O(g) → Fe₃O₄(s) + 4H₂(g) (i) आयरन धातु ऑक्सीकृत हो रही है। (ii) जल अपचयित हो रहा है। (iii) जल अपचायक के रूप में कार्य कर रहा है। (iv) जल ऑक्सीकारक के रूप में कार्य कर रहा है। (a) (i), (ii) तथा (iii) (b) (iii) तथा (iv) (c) (i), (ii) तथा (iv) (d) (ii) तथा (iv) 4. निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम ऊष्माक्षेपी हैं? (i) बिना बुझे चूने वेफ साथ जल की अभिक्रिया (ii) एक अम्ल का तनुकरण (ii...