Class -10 (Questions)
Objective
1.निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौतिक परिवर्तन नहीं है?
(a) जल के क्वथन पर जलवाष्प का बनना
(b) बर्फ के गलन पर जल का बनना
(c) जल में लवण का विलेय होना
(d) द्रवित पेट्रोलियम गैस का दहन
2. निम्नलिखित अभिक्रिया एक उदाहरण है
4NH₃(g) + 5O₂(g) → 4NO(g) + 6H₂O(g)
(i) प्रतिस्थापन अभिक्रिया का
(ii) संयोजन अभिक्रिया का
(iii) उपचयन – अपचयन (रेडाॅक्स) अभिक्रिया का
(iv) उदासीनीकरण अभिक्रिया का
(a) (i) तथा (iv) (b) (ii) तथा (iii)
(c) (i) तथा (iii) (d) (iii) तथा (iv)
3. दी हुई अभिक्रिया वेफ लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं ?
3Fe(s) + 4H₂O(g) → Fe₃O₄(s) + 4H₂(g)
(i) आयरन धातु ऑक्सीकृत हो रही है।
(ii) जल अपचयित हो रहा है।
(iii) जल अपचायक के रूप में कार्य कर रहा है।
(iv) जल ऑक्सीकारक के रूप में कार्य कर रहा है।
(a) (i), (ii) तथा (iii) (b) (iii) तथा (iv)
(c) (i), (ii) तथा (iv) (d) (ii) तथा (iv)
4. निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम ऊष्माक्षेपी हैं?
(i) बिना बुझे चूने वेफ साथ जल की अभिक्रिया
(ii) एक अम्ल का तनुकरण
(iii) जल का वाष्पीकरण्
(iv) कपूर (क्रिस्टलों) का उर्ध्वपातन
(a) (i) तथा (ii) (b) (ii) तथा (iii)
(c) (i) तथा (iv) (d) (iii) तथा (iv)
5. 25 mL जलयुक्त A, B तथा C के रूप में चिह्नित तीन बीकर लिए गए। A, B तथा C बीकरो में कुछ मात्रा में क्रमशः NaOH, निर्जल CuSO₄ तथा NaCI मिलाया गया। यह प्रेक्षित किया गया कि बीकर A तथा B के विलयनों के ताप में वृद्धि हुई जबकि बीकर C के विलयन के ताप में कमी हुई।निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) कथन सत्य है (हैं)?
(i) बीकर A तथा B, में ऊष्माक्षेपी प्रक्रम संपन्न हुआ।
(ii) बीकर A तथा B, में ऊष्माक्षेपी प्रक्रम संपन्न हुआ।
(iii) बीकर C में ऊष्माक्षेपी प्रक्रम संपन्न हुआ।
(iv) बीकर C में ऊष्माक्षेपी प्रक्रम संपन्न हुआ।
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) तथा (iv) (d) (ii) तथा (iii)
6. अम्लीय परमैंगनेट विलयन युक्त एक बीकर में फैरस सल्फेट का तनु विलयन धीरे – धीरे मिलाया गया। हल्के जामुनी रंग का विलयन क्षीण होता है तथा अंततः रंग विलुप्त हो जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सी व्याख्या उपरोक्त पे्रक्षण के लिए सही है?
(a) KMnO₄ एक ऑक्सीकारक है यह FeSO₄ को ऑक्सीकृत करता है।
(b) FeSO₄ एक ऑक्सीकारक है यह KMnO₄ को ऑक्सीकृत करता है।
(c) तनुता के कारण रंग विलुप्त हो जाता है, कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d) KMnO₄ एक अस्थायी यौगिक है तथा FeSO₄ की उपस्थिति में एक रंगहीन यौगिक में अपघटित हो जाता है।
7. निम्नलिखित में से कौन-सी द्विविस्थापन अभिक्रिया है/अभिक्रियाएँ हैं?
(i) Pb + CuCl₂ → PbCl₂ + Cu
(ii) Na2SO₄ + BaCl₂ → BaSO₄ + 2NaCl
(iii) C + O₂ → CO₂
(iv) CH₄ + 2O₂ → CO₂ + 2H₂O
(a) (i) तथा (iv) (b) केवल (ii)
(c) (i) तथा (ii) (d) (iii) तथा (iv)
8. सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में सिल्वर क्लोराइड के उद्भासन पर वह स्लेटी क्यों हो जाता है?
(i) सिल्वर क्लोराइड के अपघटन पर सिल्वर बनने से
(ii) सिल्वर क्लोराइड के उर्ध्वपातन से
(iii) सिल्वर क्लोराइड के क्लोरीन गैस में विघटन से
(iv) सिल्वर क्लोराइड के ऑक्सीकरण से
(a) केवल (i) (b) (i) तथा (iii)
(c) (ii) तथा (iii) (d) केवल (iv)
9. ठोस कैल्सियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्सियम हाइड्राॅक्साइड बनाता है तथा साथ में ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को चूने का बुझाना कहते हैं। कैल्सियम हाइड्राॅक्साइड जल में घुलकर इसका विलयन बनाता है, जिसे चूने का पानी कहते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से कथन चूने के बुझाने तथा इसके विलयन बनने के लिए सत्य हैं?
(i) यह एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
(ii) यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
(iii) परिणामी विलयन की pH सात से अधिक होगी।
(iv) परिणामी विलयन की pH सात से कम होगी।
(a) (i) तथा (ii) (b) (ii) तथा (iii)
(c) (i) तथा (iv) (d) (iii) तथा (iv)
10. रियम क्लोराइड, अमोनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया पर बेरियम सल्फेट तथा अमोनियम क्लोराइड देता है। निम्नलिखित में से कौन अभिक्रिया के प्रकार को सही प्रदर्शित करता है?
(i) विस्थापन अभिक्रिया
(ii) अवक्षेपण अभिक्रिय
(iii) संयोजन अभिक्रिया
(iv) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) केवल (iv) (d) (ii) तथा (iv)
11. जल का विद्युत-अपघटन एक अपघटन अभिक्रिया है। जल के विद्युत-अपघटन में मुक्त हुई हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस का मोलर अनुपात है
(a) 1:1
(b) 2:1
(c) 4:1
(d) 1:2
12. निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) ऊष्माशोषी प्रक्रम है (हैं) ?
(i) सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
(ii) शुष्क बर्फ का उर्ध्वपातन
(iii) जलवाष्प का संघनन
(iv) जल का वाष्पीकरण
(a) (i) तथा k (iii) (b) केवल (ii)
(c) केवल (iii) (d) (ii) तथा (iv)
13. जलीय पोटैशियम आयोडाइड तथा जलीय लेड नाइट्रेट के मध्य द्विविस्थापन अभिक्रिया में लेड आयोडाइड का पीला अवक्षेप बनता है। इस प्रक्रिया को करते समय यदि लेड नाइट्रेट उपलब्ध् न हो तो निम्नलिखित में से किसे लेड नाइट्रेट के स्थान पर प्रयुक्त किया जा सकता है?
(a) लेड सल्फेट (अविलेय)
(b) लेद ऐसीटेट
(c) अमोनियम नाइट्रेट
(d) पोटैशियम सल्फेट
14. तेल के नमूने को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड अथवा ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन अथवा ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड अथवा हीलियम
(d) हीलियम अथवा नाइट्रोजन
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अभिक्रिया के संदर्भ में सही है?
(a) यह एक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्माशोषी प्रवृफति की है
(b) यह एक संयोजन अभिक्रिया है
(c) यह एक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्मा के निकलने के साथ संपन्न होती है
(d) यह एक प्रकाश रासायनिक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्माक्षेपी प्रकृति की है।
16. निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम में रासायनिक अभिक्रियाएँ होती हैं?
(a) एक गैस सिलेंडर में निम्न दाब पर ऑक्सीजन गैस का भंडारण
(b) वायु का द्रवीकरण
(c) चीनी की प्याली में खुले में पेट्रोल रखना
(d) उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में काॅपर की तार को गरम करना
17. निम्नलिखित में से कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया में अभिक्रिया ताप पर क्रियाकारकों एवं क्रियाफलों की अवस्थाओं को सही संकेत चिह्नों द्वारा प्रदर्शित किया गया है?
(a) 2H₂(l) + O₂(l) → 2H₂O(g)
(b) 2H₂(g) + O₂(l) → 2H₂ O(l)
(c) 2H₂(g) + O₂(g) → 2H₂O(l)
(d) 2H₂(g) + O₂(g) → 2H₂O(g)
18. निम्नलिखित में से कौन-सी संयोजन अभिक्रियाएँ हैं?
लघुउत्तरीय प्रश्न
19. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से प्रत्येक के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
(a) 773K पर उत्पे्ररक की उपस्थिति में नाइट्रोजन गैस, हाइड्रोजन गैस से अभिक्रिया कर अमोनिया गैस देती है।
(b) सोडियम हाइड्राॅक्साइड विलयन, ऐसीटिक अम्ल से अभिक्रिया कर सोडियम ऐसीटेट तथा जल बनाता है।
(c) सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में एथेनाॅल, एथेनोइक अम्ल के साथ गरम करने पर एथिल ऐसीटेट देता है।
(d) एथीन, ऑक्सीजन की उपस्थिति में दहन पर कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल बनाती है तथा ऊष्मा एवं प्रकाश निर्गमित होते हैं।
20. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से प्रत्येक के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
(a) थर्माइट अभिक्रिया में आयरन (III) ऑक्साइड, ऐलुमिनियम से अभिक्रिया पर गलित आयरन तथा ऐलुमिनियम ऑक्साइड देता है।
(b) मैग्नीशियम रिबन, नाइट्रोजन गैस के वातावरण में जलाने पर ठोस मैग्नीशियम नाइट्राइड का निर्माण करता है।
(c) जलीय पोटैशियम आयोडाइड विलयन में क्लोरीन गैस गुजारने पर पोटैशियम क्लोराइड विलयन तथा ठोस आयोडीन बनती है।
(d) एथेनाॅल वायु में जलकर, कार्बन डाइऑक्साइड और जल बनाता है तथा ऊष्मा निकलती है।
21. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में x तथा y के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए-
(a) Pb(NO₃)₂ (aq) + 2KI(aq) → PbI₂ (x) + 2KNO₃(y)
(b) Cu(s) + 2Ag NO₃(aq) → Cu(NO₃)₂ (aq) + x(s)
(c) Zn(s) + H₂SO₄(aq) → ZnSO₄(x) + H₂ (y)
(d) CaCO₃(s) →x CaO(s) + CO₂(g)
22. निम्नलिखित में से कौन-से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के हैं?
(a) फैरस सल्फेट का अपघटन
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
(c) सोडियम हाइड्रोक्साइड का जल में विलीन होना
(d) अमोनियम हाइड्रोक्साइड का जल में विलीन होना
23. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपचायक को पहचानिए।
(a) 4NH₃ + 5O₂ → 4NO + 6H₂O
(b) H₂O + F₂ → HF + HOF
(c) Fe₂O₃ + 3CO → 2Fe + 3CO₂
(d) 2H₂ + O₂→ 2H₂O
24. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
(a) Pb₃O₄ + 8HCl → 3PbCl₂ + Cl₂ + 4H₂O
(b) 2Mg + O₂ → 2MgO
(c) CuSO₄ + Zn → Cu + ZnSO₄
(d) V₂O₅ + 5Ca → 2V + 5CaO
(e) 3Fe + 4H₂O → Fe₃O₄ + 4H₂
(f) CuO + H₂ → Cu + H₂O
25. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
(a) समान मोलर सांद्रता में सोडियम कार्बोनेट, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर सोडियम क्लोराइड तथा सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट देता है।
(b) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर सोडियम क्लोराइड और जल देता है तथा कार्बनऑक्साइड मुक्त होती है।
(c) काॅपर सल्फेट, पोटैशियम आयोडाइड से अभिक्रिया पर क्यूप्रस आयोडाइड (Cu₂ I₂) के रूप में अवक्षेपित होता है, आयोडीन की वाष्प मुक्त होती है तथा पोटैशियम सल्पेफट भी बनता है।
26. पोटैशियम क्लोराइड के विलयन को सिल्वर नाइट्रेट विलयन के साथ मिलाने पर एक अविलेय श्वेत पदार्थ बनता है। इससे संबधित रासायनिक अभिक्रिया दीजिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
27. फैरस सल्फेट, जलते हुए गंधक की विशिष्ट से गंध वाली गैस के निकास के साथ अपघटित होता है। इससे संबधित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
28. जुगनू रात में क्यों चमकते हैं?
29. पौधे पर लटकते हुए अंगूरों का किण्वन नहीं होता है परंतु पौधे से तोड़ने के बाद उन्हें किण्वित किया जा सकता है। किन परिस्थितियों में अंगूरों का किण्वन होता है? यह एक भौतिक परिवर्तन है अथवा रासायनिक परिवर्तन?
30. निम्नलिखित में से कौन-से भौतिक तथा कौन-से रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) पेट्रोल का वाष्पीकरण
(b) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (एल. पी. जी.) का दहन
(c) आयरन की छड़ को रक्त तप्त अवस्था तक गरम करना
(d) दूध का दही बनना
(e) ठोस अमोनियम क्लोराइड का उर्ध्वपातन
31. कुछ धातुओं की तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर निम्नलिखित प्रेक्षण प्राप्त हुए-
(a) सिल्वर धतु कोई परिवर्तन नहीं दर्शाती है।
(b) जब ऐलुमिनियम को मिलाया जाता है तो अभिक्रिया मिश्रण का ताप बढ़ता है।
(c) सोडियम धतु के साथ अभिक्रिया को अति विस्पफोटक पाया गया।
(d) अम्ल के साथ जब लेड (Pb) की अभिक्रिया की जाती है तो एक गैस के बुलबुले दिखाई देते हैं।
उचित कारण देते हुए इन प्रेक्षणों को समझाइये।
32. X समूह 2 के एक तत्व का ऑक्साइड है, जो सीमेंट उद्योग में बहुत अधिक उपयोग में आता है। यह तत्व हड्डियों में भी उपस्थित रहता है। जल से अभिकृत कराने पर यह ऑक्साइड एक विलयन बनाता है जो लाल लिटमस को नीला कर देता है। X को पहचानिए तथा संबधित रासायनिक अभिक्रियाओं को भी लिखिए।
33. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से प्रत्येक के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए तथा इन्हें वर्गीकृत भी कीजिए।
(a) लेड ऐसीटेट विलयन की, तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर लैड क्लोराइड तथा ऐसीटिक अम्ल विलयन बनता है।
(b) परिशुद्ध एथेनाॅल में सोडियम धतु का एक टुकड़ा मिलाने पर, सोडियम एथाॅक्साइड तथा हाइड्रोजन गैस बनती है।
(c) आयरन (III) ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड के साथ गरम करने पर अभिक्रिया कर ठोस आयरन बनाता है तथा कार्बन डाइऑक्साइड गैस मुक्त होती है।
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड गैस, ऑक्सीजन गैस से अभिक्रिया कर ठोस सल्फर तथा जल देती है।
34. सिल्वर क्लोराइड को गहरे रंग की बोतलों में भंडारित क्यों किया जाता है?
35. निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए तथा रासायनिक अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
36. मैग्नीशियम रिबन ऑक्सीजन में जलाने पर एक श्वेत यौगिक X देता है। साथ ही प्रकाश का उत्सर्जन होता है। यदि जलते हुए रिबन को अब नाइट्रोजन के वातावरण में रखा जाता है तो वह लगातार जलता रहता है तथा एक यौगिक Y बनता है।
(a) X तथा Y के रासायनिक सूत्र लिखिए।
(b) जब X को जल में घोला जाता है तो संतुलित रासायनिक समीकरण दीजिए।
37. जिंक तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर हाइड्रोजन गैस मुक्त करता है जबकि काॅपर नहीं। समझाइए क्यों?
38. कुछ दिनों तक खुला रखने पर चाँदी (सिल्वर) की वस्तु काली हो जाती है। जब वस्तु को टूथपेस्ट वेफ साथ रगड़ा जाता है तो वह पुनः चमकने लगती है।
(a) कुछ दिनों तक खुला रखने पर चाँदी (सिल्वर) की वस्तु काली क्यों हो जाती है?संबंधित परिघटना का नाम दीजिए।
(b) निर्मित काले पदार्थ का नाम दीजिए तथा इसका रासायनिक सूत्र दीजिए।
दीर्धउत्तरीय प्रश्न
39. एक क्वथन नली में काॅपर (II) नाइट्रेट के नीले रंग के पाउडर को गरम करने पर, काॅपर ऑक्साइड (काला), ऑक्सीजन गैस तथा एक भूरे रंग की गैस X का निर्माण होता है।
(a) अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण दीजिए।
(b) निकलने वाली भूरे रंग की गैस X को पहचानिए।
(c) अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
(d) गैस X के जलीय विलयन की pH का मान क्या होगा?
40. निम्नलिखित गैसों के अभिलक्षणिक परीक्षण दीजिए।
(a) CO₂
(b) SO₂
(c) O₂
(d) H₂
41. क्या होता है जब एक टुकड़ा
(a) जिंक धातु का काॅपर सल्फेट विलयन में डाला जाता है।
(b) ऐलुमिनियम धातु का तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डाला में जाता है।
(c) सिल्वर धातु का काॅपर सल्फेट विलयन में डाला जाता है।
यदि अभिक्रिया संपन्न होती हो तो संतुलित रासायनिक समीकरण भी लिखिए।
42. क्या होता है जब दानेदार जिंक जक को (a) H₂SO₄, (b) HCl, (c) HNO₃, (d) NaCl तथा (e) NaOH के तनु विलयनों के साथ अभिकृत किया जाता है। यदि अभिक्रिया संपन्न होती हो तो रासायनिक समीकरण भी लिखिए।
43. सोडियम सल्फाइट के जलीय विलयन में एक बूँद बेरियम क्लोराइड को मिलाने पर श्वेत अवक्षेप प्राप्त होता है
(a) संबंधित अभीक्रिया की संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
(b) इस अवक्षेपण अभिक्रिया को अन्य कौन-सा नाम दिया जा सकता है?
(c) अभिक्रिया मिश्रण में तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मिलाने पर, श्वेत अवक्षेप विलुप्त हो जाता है। क्यों?
44. आपको काॅपर तथा ऐलुमिनियम से बने दो पात्र दिए गए हैं। आपको तनु HCl, तनु HNO₃, ZnCl₂ के विलयन तथा H₂O भी दिए गए हैं। इनमें से किस पात्र में इन विलयनों को रखा जा सकता है?
https://hindi.aglasem.com/ncert-solution-class-10-science-adhyay-1/
https://www.atpeducation.com/Science-notes-for-class-10th-hindi-medium-chapter-1.%20%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%20%E0%A4%85%E0%A4%AD%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%81%20%E0%A4%94%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A3%20-2
- Ramesh Sir
Comments
Post a Comment