Tense1

 🌐the GLOBAL ACADEMY SINGRAULI

Tense ( काल ) Definition एवं Example | Tense in Hindi

Tense in HindiEnglish ग्रामर में Tense in Hindi का महत्व सर्वाधिक माना गया है, क्योंकि समय के अनुसार कार्य कर रहे वाक्य को वर्णन करने में अहम भूमिका निभाता है. हलाकि समय और काल दोनों अलग-अलग पहलु है. Time का सम्बन्ध क्रिया के अर्थ से रहता है जबकि Tense का सम्बन्ध क्रिया के रूप से.

लेकिन इन दोनों का सम्बन्ध Tense के फार्मेशन से पुर्णतः हो जाता है इसलिए इस चैप्टर का अध्ययन आवश्यक हो जाता है. 

Tense के माध्यम से समय के तीनो पहलुओं का अध्ययन करना अनिवार्य है जिसमे Present Tense, Past Tense और Future Tense पर विशेष बल दिया जाता है ताकि समय और काल के अंतर को सावधानीपूर्वक समझा जा 

Tense क्या है | ( Tense का परिभाषा ) Definition of Tense in Hindi

क्रिया का कोई भी रूप जिसके द्वारा कार्य सम्पादित होने के समय या स्थिति का पता चले, वह Tense कहलाता है. अंग्रेजी में टेंस का डेफिनिशन अलग-अलग दिया गया है जिससे याद करना या समझना आसान होता है.

Any of the forms of the verb that may be used to indicate the time of the action or state expressed by the verb is called tense.
Or
These show the time of an action and its degree of completeness is called Tense.
Or
The study of every form is called Tense.
Or
Time is Tense
Or
To express the time of an action and its degree of completeness is called Tense. Or

Tenses denote the time of action. They show when the work is done

Tense का पहचान | टेंस पहचाचने के नियम

Tense का पहचान उसके क्रियाओं से होता है क्योकिं क्रिया टेंस का बोध कराती है कि सब्जेक्ट वाक्य में क्या कर रहा है. अर्थात,

अगर किसी वाक्य में Subjects के द्वारा कुछ कार्य करने की अभिव्यक्ति हो रही हो, तो वह वाक्य Tense के अंतर्गत आते है. e:-

यह नियम टेंस सिखने के दृष्टिकोण को सबसे महत्वपूर्ण है. क्योंकिं टेंस की पहचान ही टेंस बनाने का तरीका बताता है.

Example:- 

  • चन्दन और राजन नही तैरते है. Chandan and Rajan don not swim.
  • मेरा कुत्ता आजकल नही भौक रहा है. My dog is not barking these days.
  • मैंने ताजमहल नही देखा है. = I haven’t seen the Taj Mahal.
  • उसने गरीबो को खिलाया. = He fed the poor.
  • मेरा नौकर गायों को पानी नही पिला रहा था. = My servant was not drenching the cows.
  • वह नई नौकरी करेगा. = He will join a new job.
  • मैं अंग्रेजी पढ़ाता रहूँगा. = I shall be teaching English.

Kinds of Tense in Hindi (Tense के प्रकार)

समय के अनुसार Tense तीन प्रकार के होते है.

  1. Present Tense (वर्तमान काल)
  2. Past Tense (भूतकाल)
  3. Future Tense (भविष्यत काल)

Tense (काल) में क्रिया की भिन्न-भिन्न अवस्थाओं को व्यक्त करने के लिए प्रत्येक Tense के चार भेद है.

  1. Simple Indefinite
  2. Continuous Progressive Imperfect
  3. Perfect
  4. Perfect Continuous

Tense के प्रत्येक वाक्य को चार अलग-अलग तरीकों से बनाया जाता है जो इस प्रकार है.

  • Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
  • Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
  • Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
  • Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

Translation Rules (नियम)

टेंस के चारो भागों के अनुवाद करने का नियन एक दुसरे से भिन्न होता है. इसलिए उदाहरणस्वरूप Present Tense का नियम निचे अंकित किया गया है जिसे समझ कर आपकी परेशानी कुछ हद तक हल सो सकती है.

  • Affirmative sentence = S + V1 / V5 + O + Other Word.
  • Negative sentence = S + Do / Does+ not + V1 + O + Other Word.
  • Interrogative sentence = Do / Does + S + V1 + O + other word?
  • Negative Interrogative Sentence = WH + Do / Does + S + Not + V1 + O + ?

प्रत्येक का उदाहरण प्रत्येक Tense के निचे दिया है जो दर्शाता है कि Tense के प्रत्येक वाक्य अलग-अलग भाव व्यक्त करते है. 

Present Tense (Present Tense का प्रयोग) | Present Tense in Hindi Chart

इस Tense के चार भेद होते है जो इस प्रकार है. 

Tense का सूत्र या फार्मूला विशेष स्थिति में सजाया गया है जो याद करने में सरल है.

Typeपहचान Rule
Simple Present Tenseता, ती, ते….हूँ, हो, हैDo / Does + V1
Present Imperfect Tenseरहा, रही, रहे…..हूँ, हो, हैIs / Am / Are + V4
Present Perfect Tenseचुका, चुकी, चुके…हूँ, हो, हैHave / Has + V3
Present Per continuous Tenseता रहा, ती रही, ते रहे…हूँ, हो, है Have / Has + been + V4

Note:-
Present Tense के प्रत्येक भेद को उपर विस्तार से पढ़ सकते है.

Tense Examples:- 

ख़ुशी मिठाई खाती है.
Khushi eats sweets.

क्या होमलोग यह काम अनेक वर्षो से नही कर रहे है?
Have we not been doing this work for several years?

पिंकी सोमवार को पटना नही जा रही है.
Pinki is not going to Patna.य ने दुकान क्यों खोला है?

Why has Ajay opened the shop?

Past Tense (Past Tense का प्रयोग) | Past Tense in Hindi Chart

Past tense याद करने का अनोखा तरीका, जिससे याद करना बेहद आसान है.

इस टेंस की मदद से भूतकाल में हुए घटनाओं का अध्ययन किया जाता है जो बताता है कि कौन-सा कार्य भूतकाल में किस समय हुआ और उसकी स्थित क्या थी आदि.

Type:-पहचान:-Rule:-
Simple Past Tenseआ, या, ये, ई, चूका, डाला, था, थे V2 + O
Past Imperfect Tenseरहा, रही, रहे,…था, थी, थेWas / Were + V4
Past Perfect Tenseचुका, चुकी, चुके…. था, थी, थे,Had + V3
Past Per continuous Tenseआ रहा, आ रही, आ रहे…था, थी,Had + been + V4

Examples:- 

उसने अपनी कार बेच डाली.
He sold his car.

मैं घूमने नही जा रहा था
I was not going for a walk.

क्या मैंने तुम्हारा मदद नही की?
Did I not help you?

वह अपनी योजना में सफल क्यों नही हुआ?
Why did he not succeed in his plan?

Future Tense (भविष्यत काल का प्रयोग) | Future Tense in Hindi Chart

Type:-पहचान:-Rule:-
Simple Future Tenseगा, गे, गी S + Shall / Will + V1 
Future Imperfect Tenseता रहूँगा, ते रहेंगे, ती रहेगी Shall / Will + be + V1
Future Perfect Tenseचुकेगा, चुकेगी, चेकेंगेShall / Will + Have + V3
Future Perfect continuous Tenseता हुआ रहूँगा, ते हुए रहेंगे Shall/Will + Have +been +V4

Examples:- 

मैं अगले साल अवश्य पास करूँगा.
I will pass next year.

पुलिस कुछ नही करेगी.
The police will not do anything.

मैं उसकी प्रतीक्षा करता रहूँगा.
I shall be waiting for him.



🌐the GLOBAL ACADEMY SINGRAULI



Comments

Popular posts from this blog

Five year plan (Mahila supervisor)

EVS 37 MCQ with Ramesh sir

Olympic ( ओलंपिक खेल का इतिहास )