Posts

Showing posts from November, 2021

SSC GD EXAM PATTERN

  SSC GD 2021 : परीक्षा पैटर्न परीक्षा का नाम Constable GD in CAPF, NIA, SSF, Assam Rifle Recruitment 2021 चयन प्रक्रिया ◆ Computer-Based Examination (CBE) ◆Physical Efficiency Test (PET) ◆Detailed Medical Examination (DME) परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट/1 घण्टा 30 मिनट ऑनलाइन परीक्षा की भाषा अंग्रेजी/हिंदी प्रश्नों के प्रकार बहुविकल्पीय (MCQs) SSC GD Negetive Marking गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ SSC GD Exam Pattern से उम्मीदवारों को बेहतर समझ मिलेगी कि परीक्षा कैसी होगी, SSC GD Constable Exam Pattern निम्नानुसार है। • उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में किसी एक अनुभाग को अपनी योग्यतानुसार हल कर सकता है। • परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है। • परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन होगी। • प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का होगा। • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। • इस चरण को स्पष्ट करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए चुना जाएगा जो फिजीकल टेस्ट होगा। विषय प्रश्नों की संख्या अं...

SSC GD SYLLABUS 2021

  SSC GD 2021 : पाठ्यक्रम ➤जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग सिलेबस 2021 • एनालॉजीस (Analogies) • समानताएँ (Similarities) • भिन्नता (Differences) • स्थानिक दृश्य (Spatial visualization) • स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial orientation) • दृश्य स्मृति (Visual memory) • भेदभाव (Discrimination) • अवलोकन (Observation) • संबंध की अवधारणा (Relationship concepts) • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning) • चित्रात्मक वर्गीकरण (Figural classification) • अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic number series) • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-verbal series) • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and decoding) ➤जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस सिलेबस 2021 • भारत और उसके पड़ोसी देश • खेल • इतिहास • संस्कृति • भूगोल • आर्थिक परिदृश्य • सामान्य राजनीति • भारतीय संविधान • वैज्ञानिक अनुसंधान ➤एलिमेंट्री मैथ्स सिलेबस 2021 • नंबर सिस्टम से संबंधित समस्याएं • संपूर्ण संख्याओं की गणना • दशमलव • भिन्न • संख्याओं के बीच संबंध • मौलिक अंकगणितीय संचालन • प्रतिशत • अनुपात और समानुपात • औसत, ब्याज • लाभ और हानि • छूट • क्षेत्रमिति • समय • दूरी • अ...