SSC GD EXAM PATTERN
SSC GD 2021 : परीक्षा पैटर्न
परीक्षा का नाम Constable GD in CAPF, NIA, SSF, Assam Rifle Recruitment 2021
चयन प्रक्रिया ◆ Computer-Based Examination (CBE)
◆Physical Efficiency Test (PET)
◆Detailed Medical Examination (DME)
परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट/1 घण्टा 30 मिनट
ऑनलाइन परीक्षा की भाषा अंग्रेजी/हिंदी
प्रश्नों के प्रकार बहुविकल्पीय (MCQs)
SSC GD Negetive Marking गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/
SSC GD Exam Pattern से उम्मीदवारों को बेहतर समझ मिलेगी कि परीक्षा कैसी होगी, SSC GD Constable Exam Pattern निम्नानुसार है।
• उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में किसी एक अनुभाग को अपनी योग्यतानुसार हल कर सकता है।
• परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
• परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन होगी।
• प्रत्येक प्रश्न +1 अंक का होगा।
• परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
• इस चरण को स्पष्ट करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए चुना जाएगा जो फिजीकल टेस्ट होगा।
विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य बुद्धिमत्ता – रीजनिंग 25 25
जनरल नॉलेज – सामान्य अध्ययन 25 25
प्रारंभिक गणित 25 25
अंग्रेजी/हिंदी 25 25
कुल 100 100
🌐 द ग्लोबल एकेडमी,सिंगरौली
संचालक :- प्रो० रमेश
📞9644387780
Comments
Post a Comment