Join Indian Army

 

Indian Army GD Exam Pattern 2021

इंडियन आर्मी की रैली भर्ती परीक्षा में कुल 3 स्टेज के माध्यम से Bharti संपन्न कराई जाती है। जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से दिया गया है।

  • Indian Army के Indian Army मैं रैली भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं जिनमें से एक होता है Army GD (General Duiety). इस पद पर भर्ती होने के लिए लाखों अभ्यास भाग लेते हैं। आर्मी की रैली भर्ती है राज्यों के अनुसार जिलों में लगाई जाती हैं जिनमें कुछ जिलों के अभ्यर्थियों को शामिल किया जाता है। यह भर्ती कुल 03 स्टेज में पूरी होती है।
  • First Stage – आर्मी की रैली भर्ती में प्रथम स्टेज के माध्यम से Physical Test कराया जाता है यही आर्मी की रैली भर्ती का सबसे कठिन स्टेज माना जाता है इसमें कई प्रकार के फिजिकल फिटनेस टेस्ट दिए जाते हैं इसीलिए आपको प्रथम स्टेज की तैयारी बहुत ही लगन के साथ करनी होगी यदि आपको इंडियन आर्मी में भर्ती होना है तो।
  • Second Stage – आर्मी में भर्ती होने के लिए आपका मेडिकल बहुत ही जरूरी है आप अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखें जैसा की आर्मी की रैली भर्ती में सेकंड स्टेज के माध्यम से Medical Test कराया जाता है बहुत से अभ्यार्थी इस टेस्ट में पास नहीं हो पाते हैं इसीलिए आपको अपना फिजिकल और मेडिकल हमेशा ठीक रखे रहना होगा।
  • Third Stage – इस स्टेज में अभ्यर्थियों का Written Test लिया जाता है जिसमें बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं इस प्रश्न पत्र में रिजनिंग गणित विज्ञान और सामान्य ज्ञान से संबंधित समसामयिकी घटना के अन्य विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। हम आपको इस Written Test का Question Paper उपलब्ध करवा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपने इस लिखित परीक्षा की तैयारी को और अधिक मजबूत बना सकते हैं।

Army GD Question Paper Pattern – 2021

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
General Knowledge15 प्रश्न30
General Science15 प्रश्न30
Mathmatics15 प्रश्न30
Reasoning05 प्रश्न10
कुल योग5050







Comments

Popular posts from this blog

Five year plan (Mahila supervisor)

EVS 37 MCQ with Ramesh sir

Olympic ( ओलंपिक खेल का इतिहास )