Present perfect tense

 

Present Perfect Tense की परिभाषा |

Present Perfect Tense में ऐसे कार्य का बोध होता है जो भूतकाल में पूरा हो गया हो । लेकिन जिसका प्रभाव वर्तमान में हो तो ऐसे काल को वर्तमान पूर्ण काल या Present Perfect Tense कहते है।

Present Perfect Tense की पहचान कैसे की जाती है?

जिस वाक्य (Sentence) की मूल क्रिया के अंत में चुका हैं / चुकी हैं / चुके हैं / चुके हो इत्यादि अथवा या हूँ / यी हूँ / ये हैं / ये हो / या है / ई हैं लगा रहे, तो ऐसी क्रिया का अनुवाद Present Perfect Tense में किया जाता है।

Present Perfect Tense Structure

Subject + Has / Have + Verb की 3rd Form + Other words

Present Perfect Tense Translate Rules

  • सबसे पहले Subject, उसके बाद Subejct के Person तथा Number के अनुसार Has/Have का प्रयोग किया जाता है।
  • इसके पश्चात Verb की 3rd Form का प्रयोग किया जाता है तथा अंत में अन्य पद जैसे Object  आदि को रखा जाता है।
  • Has/Have का प्रयोग : Third Person Singular Numberके Subject के साथ Has, First Person Singular Number के Subject के साथ  Have तथा We, You, They,  या अन्य किसी Plural Number के Subject के साथ Have का प्रयोग किया जाता है।

Present Perfect Tense Sentence in Hindi | Present Perfect Tense Examples in Hindi

मैं टहल चुका हूं।I have walked.
वह पानी ला चुका है।She has fetched water.
अभय काली गाड़ी खरीद चुका है।Abhay has bought a black car.
मैं कहानी नहीं लिख चुका हूं|I have not written a letter.
क्या वर्षा हो चुकी है?Has it rained?
आप लोग उसकी मदद क्यों नहीं कर चुके हो?Why have not you people helped him?
तुम्हारी शिक्षिका तुम्हें क्यों पढ़ा चुकी हैं?Why has your teacher thought you?
Present Perfect Tense in Hindi Example

Present Perfect Tense Affirmative Sentence in Hindi

Subject + Has / Have + Verb की 3rd Form + Other words

Present Perfect Tense Affirmative Sentence Example in Hindi

मैं मैदान में टहल चुकी हूं।I have walked in the field.
पिंकी सोमवार को इलाहाबाद जा चुकी है।Pinky has gone to Allahabad on Monday.
अजय आज घर आया है।Ajay has come home today.
खुशी जोर-जोर से हँसी है।Khushi has laughed loudly.
दीपक और राहुल कल आ चुके हैं।Deepak and Rahul have come tomorrow.
उसकी गाय दूध दे चुकी है।His cow has given milk.
हमारी गाय घास खायी हैं।Our cow has eaten grass.
सचिन खाना खा चुका है।Sachin has eaten food.
दीपक घूमने जा चुका है।Deepak has gone to roam.
आसमान तेजी से नीला हो चुका है।The sky has get increasingly cloudy.



Present Perfect Tense Negative Sentence in Hindi

Subject + Has / Have + Not + Verb की 3rd Form + Other words

Present Perfect Tense Negative Sentence Example in Hindi

मैं मैदान में नही टहल चुकी हूं।I have not walked in the field.
पिंकी सोमवार को इलाहाबाद नहीं जा चुकी है।Pinky has not gone to Allahabad on Monday.
अजय आज घर नही आया है।Ajay has not come home today.
खुशी जोर-जोर से नहीं हँसी है।Khushi has not laughed loudly.
दीपक और राहुल कल नही आये हैं।Deepak and Rahul have not come tomorrow.
उसकी गाय दूध नही दी है।His cow has not given milk.
हमारी गाय घास नही खायी हैं।Our cow has not eaten grass.
सचिन खाना नही खाया है।Sachin has not eaten food.
दीपक घूमने नही गया है।Deepak has not gone to roam.
आसमान तेजी से नीला नही हो गया है।The sky has not get increasingly cloudy.

Present Perfect Tense Introgative Sentence in Hindi

जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के शुरुआत में हो तो 
Structure :- Has / Have + Subject + V3 + object
जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो
Interrogative word (Why, What, How etc) + Has / Have + Subject + V3+ Object

Present Perfect Tense Introgative Sentence Example in Hindi

क्या मैं झूठ बोल चुका हूँ?Have I told a lie?
क्या वर्षा हो चुकी है?Has it rained?
क्या सत्यजीत कल आ चुका है?Has Satyajit come tomorrow?
क्या आप लोग उसकी मदद कर चुके हैं?Have you helped them?
क्या वह पढ़ा चूके हैं?Has she read?
वह क्यों पढ़ा चुकी है?Why has she read?
वर्षा क्यों हो गयी है?Why has it rained?
सत्यजीत कल क्यो आया है?Why has Satyjit come tomorrow?
अगले सप्ताह तुम दिल्ली क्यों गए हो?Why have you gone to Delhi next week?
तुम वहां कल क्यों गये हो?Why have you gone there tomorrow?

Present Perfect Tense Negative Introgative Sentence Example in Hindi

क्या मैं झूठ नहीं बोल चुका हूँ?Have I not told a lie?
क्या वर्षा नहीं हो चुकी है?Has it not rained?
क्या सत्यजीत कल नहीं आ चुका है?Has Satyajit not come tomorrow?
क्या आप लोग उसकी मदद नहीं कर चुके हैं?Have you not helped them?
क्या वह नहीं पढ़ा चूके हैं?Has she not read?
वह क्यों नहीं पढ़ा चुकी है?Why has she not read?
वर्षा क्यों नहीं हो गयी है?Why has it not rained?
सत्यजीत कल क्यो नहीं आया है?Why has Satyjit not come tomorrow?
अगले सप्ताह तुम दिल्ली क्यों नहीं गए हो?Why have you not gone to Delhi next week?
तुम वहां कल क्यों नहीं गये हो?Why have you not gone there tomorrow?

Present Perfect Tense Affirmative Sentence Exercise in Hindi to English

  1. मैं दूध पी चुका हूं।
  2. हम लोग गाना गा चुके हैं।
  3. तुम पत्र लिख चुके हो ।
  4. वह जलपान कर चुका है ।
  5. राम ने एक पुस्तक लिखी है ।
  6. उन लोगों ने इसे किया है ।
  7. अंकित और शिवम सो गए हैं ।
  8. खुशी जन्मदिन का केक खाई है ।
  9. लड़कों ने पौधे को काटा है ।
  10. चपरासी ने घंटी बजाई है ।
  11. मैं दिल्ली गया हूं ।
  12. मैंने कुतुब मीनार देखा है ।
  13. मोहन आगरा से लौट आया है ।
  14. रजनी परीक्षा की तैयारी कर चुकी है ।
  15. उन लोगों ने अपना काम समाप्त कर लिया है।
  16. मेरा पड़ोसी अपना घर भी चुका है ।
  17. रीना अपनी पुत्री का जन्मदिन मना चुकी है ।
  18. किसानों ने खेत में बीज बोया है ।
  19. गेंद कुएं में गिर गई है ।
  20. खेल प्रारंभ हो गया है ।
  21. भारत के लोग पहले से सुखी हो गए हैं ।
  22. सूरज डूब चुका है ।

Present Perfect Tense Negative Sentence Exercise in Hindi to English

  1. मैंने ताजमहल नहीं देखा है ।
  2. उसने झूठ नहीं कहा है ।
  3. राम और श्याम यहां नहीं आए हैं ।
  4. बर्फ नहीं पिघला है ।
  5. रानी विद्यालय नहीं गई है ।
  6. मोहन आज सभा में नहीं बोला है ।
  7. मैंने उन लोगों की मदद नहीं की है ।
  8. यह बच्चे आज विद्यालय नहीं गए हैं ।
  9. चपरासी पानी नहीं लाया है ।
  10. किसानों ने कुएं नहीं खोदे हैं ।
  11. सूर्य अस्त नहीं हुआ है ।
  12. हमारे राष्ट्रपति ने अमेरिका के राष्ट्रपति से बात नहीं की है ।
  13. मैंने वह फिल्म नहीं देखी है ।
  14. मेरा भाई मकान नहीं बनाया है ।
  15. हम लोगों ने पत्र नहीं लिखा है ।
  16. उसके पिताजी अवकाश प्राप्त नहीं किए हैं ।
  17. मोहन ने अपने दोस्त को गाली नहीं दी है ।
  18. वर्षा नहीं हुई है ।
  19. सोनार ने कहना नहीं बनाया है ।
  20. इस कॉलेज के छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं ।
  21. इस मैच में द्रविड़ ने शतक नहीं लगाया है ।
  22. सरकार ने इस दिशा में सराहनीय कार्य नहीं किया है।

Present Perfect Tense Interrogative Sentence Exercise in Hindi to English

  1. क्या मैंने तुम्हें धोखा दिया है ?
  2. क्या उसने मेरी मदद की है ?
  3. क्या तुमने शेक्सपियर का नाम सुना है ?
  4. क्या उन लोगों ने कभी गरीबों को सताया है ?
  5. क्या तुम कभी लंदन गए हो ?
  6. क्या अपनी टीम मैच जीत चुकी है ?
  7. क्या तुमने सुभाष चंद्र बोस का नाम सुना है ?
  8. क्या तुमने सचिन को देखा है ?
  9. क्या मोहन के दादा जी मर चुके हैं ?
  10. क्या आजादी के बाद भारत की तरक्की की हुई है ?
  11. राजा घर क्यों गया है ?
  12. लक्ष्मी स्कूल क्यों गई है?
  13. तुम्हारी भाभी ने साड़ी क्यों खरीदी है ?
  14. हमारा विद्यालय क्यों खुला है ?
  15. विश्वविद्यालय में पढ़ाई क्यों होती है ?
  16. लखनऊ शहर गंदा क्यों है ?
  17. इलाहाबाद का नाम प्रयागराज क्यों हो गया है ?
  18. गाय घास क्यों खाई है ?
  19. आसमान नीला क्यों हो गया है ?
  20. आप लोगों ने बच्चों को क्यों पढ़ाया है ?
  21. क्या आप अब्दुल और अजीज के पिता हैं ?
  22. सचिन वहां क्यों गया है ?
  23. अजीत क्यों खेल रहा है ?

Present Perfect Tense Negative Interrogative Sentence Exercise in Hindi to English

  1. क्या मैंने गरीबों की मदद नहीं की है ?
  2. क्या शिवम ने अपना पाठ नहीं याद किया है ?
  3. क्या तुम मुन्नी और मोहन को नहीं देखा है ?
  4. क्या उन लोगों ने इसे नहीं किया है ?
  5. क्या उसने तुम्हें अंग्रेजी नहीं पढ़ाई है ?
  6. क्या अजय ने दुकान नहीं खोला है ?
  7. क्या डॉक्टर ने मरीजों का परीक्षण नहीं किया है ?
  8. क्या अभियंता ने नक्शा नहीं बनाया है ?
  9. क्या मैंने अपने भाई की मदद नहीं की है ?
  10. क्या उन लोगों ने कलाकारों को नहीं खिलाया है ?
  11. क्या समाज में भ्रष्टाचार नहीं बढ़ा है ?
  12. क्या अपराधियों ने विधि व्यवस्था को चुनौती नहीं दी है ?
  13. क्या पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध कोई कदम नहीं उठाया है ?
  14. क्या सरकार ने अनेक नदियों को नहीं जोड़ा है ?
  15. क्या नौजवान अपने पैरों पर नहीं खड़े हुए हैं ?
  16. क्या उसके पिता ने एक विद्यालय और अस्पताल नहीं खोला है ?
  17. क्या स्कूल का चपरासी घंटी नहीं बजाया है ?
  18. क्या आपने स्वामी विवेकानंद की कविताएं नहीं पड़ी है ?
  19. क्या तुमने प्रेमचंद का गोदान नहीं पड़ा है ?
  20. क्या तुमने वाजपेई का भाषण नहीं सुना है ?

Comments

Popular posts from this blog

Five year plan (Mahila supervisor)

EVS 37 MCQ with Ramesh sir

Olympic ( ओलंपिक खेल का इतिहास )