TENSE with Ramesh sir

Tense - जिससे कार्य के समय की जानकारी मिलती हैं , उसे Tense कहते हैं । Tense तीन प्रकार के होते हैं - ( I ) Present Tense (वर्तमान काल ) - वह tense जो वर्तमान समय का बोध कराता है , उसे Present Tense कहते हैं । सभी हिंदी वाक्यों के अंत में है , हूँ, हैं आदि शब्द आते हैं । ( II ) Past Tense ( भूत काल ) - वह Tense जो भूतकालीन समय का बोध कराता है , उसे Past Tense कहते हैं । हिंदी वाक्यों के अंत में था , थी , थे आदि शब्द आते हैं । ( III ) Future Tense (भविष्य काल ) - वह Tense जो भविष्य काल का बोध कराता है उसे Future Tense कहते हैं । इसमें वे सभी कार्य आते हैं जो भविष्य में संपादित होने वाले हैं । हिंदी वाक्यों के अंत में गा , गी , गे आदि शब्द आते हैं । नोट - तीनों ही Tenses के चार - चार भाग होते हैं । ये निम्नलिखित हैं - ( i ) Indefinite ( ii ) Continuous ( iii ) Perfect ( iv ) Perfect Continuous Tenses का अध्ययन करने से पूर्व हम वाक्य तथा वाक्य के प्रकारों का अध्ययन करते हैं - Tenses की दृष्टि से वाक्य चार ...