Traffic Rules यातायात नियम
जब भी हम किस सिग्नल के पास से गुजरते हैं तो सिग्नल में हमेशा तीन रंग(लाल , पीली , हरी ) की लाइटें दिखायीं देती हैं जिनके ट्रैफिक नियमों के अनुसार कुछ मतलब हैं आज हम आपको इन लाइटों के इन्हीं मतलब के बारे में बताएंगे जो की इस प्रकार से है –
- लाल लाइट (Red Light ) :- ट्रैफिक सिग्नल में रेड लाइट का मतलब होता है “रुकना” यदि आप कहीं जा रहे हैं तो और सिग्नल पर रेड लाइट देखते हैं आपको लाइट जलते रहने तक रुके रहना चाहिए। नहीं तो ट्रैफिक सिगनल रूल तोड़े जाने पर आपको जुर्माना देना होगा।
- पीली लाइट (Yellow Light) :- इसी प्रकार यदि ट्रैफिक सिग्नल में आप पीली लाइट जलती हुई देखें तो इसका अर्थ है “आप चलने के लिए तैयार हो जाइये” जब तक लाइट जली हुई है।
- हरी लाइट (Green Light) :- दोस्तों जब आप सिग्नल पर हरी लाइट जलते हुए देखें तो इसका अर्थ होता है “अब आपको चलना चाहिए” जब तक लाइट on है। दोस्तों यदि वाहन चलाते समय ट्रैफिक सिग्नल पर इन लाइटों से संबंधी नियमों का पालन करते हैं तो आप होने वाली भीषण दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।
यातायात के संकेत चिन्हों से संबंधित महत्वपूर्ण नियम
आपको यहां हम यातायात से जुड़े कुछ संकेतों से संबंधी नियमों की जानकारी को प्रदान कर रहे हैं यात्रा करते समय आपको इन सकेतों से संबंधित नियमों का पालन जरूर करना चाहिए यह संकेत इस प्रकार से हैं –
Traffic Rules






- वन वे (One Way) :- ट्रैफिक सिग्नल के नियमानुसार इस तरह के संकेत का अर्थ है की यहां पर रास्ता सिर्फ वन वे है आप सिर्फ एक तरफ से आ और जा सकते हैं।
- नो पार्किंग (No Entry) :- रोड पर इस तरह के संकेत का अर्थ है की यहाँ पर वाहन खड़ा करना मना है। यदि आप यहां वाहन खड़ा करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
- स्पीड लिमिट (Speed Limit) :- इस तरह के संकेत का अर्थ है की आपको यह पर बताई गयी स्पीड लिमिट से वाहन चलना है। यदि संकेत में बताई गयी स्पीड लिमिट से अधिक से वाहन चलाते हैं तो आप पर ट्रैफिक नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की सकती है।
- बाएं हाथ को ना मुड़ें (No Left turn) :- जहां पर भी रोड पर यह संकेत दिखे तो उसका अर्थ है की यहाँ पर आपको बाएं हाथ को ओर नहीं मुड़ना है।
- दाएं हाथ को ना मुड़ें (No Right turn) :– रोड पर दिखने वाले इस संकेत का अर्थ है की यहाँ पर आपको दाएं हाथ को ओर नहीं मुड़ना है।
- नो स्टॉपिंग (No Stopping) :- इस संकेत का अर्थ है की यहां पर वाहन को रोकना मना है।
- ट्रक का आना मना है (Truck Prohibited) :- ट्रैफिक रूल के इस संकेत का अर्थ है की यहां पर किसी भी ट्रैक और भारी वाहन आना मना है।
- नैरो ब्रिज (Narrow Bridge) :- इस रोड साइन का अर्थ है आगे रास्ते में Narrow टाइप का पुल है। जहाँ आपको सावधानीपूर्वक चलना है।
- रेलवे क्रासिंग (Railway Crossing) :- रोड में इस तरह के साइन बोर्ड का अर्थ है की आगे रेलवे क्रासिंग और आपको सावधानी से रेलवे क्रासिंग पार करनी चाहिए।
- नो हॉर्न (No Horn) :- इस संकेत का अर्थ है यहां पर हॉर्न ना बजाएं।
- स्पीड ब्रेकर (Speed Breaker):- रोड में इस साइन का अर्थ है की रास्ते में आगे स्पीड ब्रेकर है आपको स्पीड कम कर लेनी चाहिए।
- टू वे ट्रैफिक (Two Way Traffic) :- इस तरह के संकेत का अर्थ है की यहां पर ट्रैफिक सड़क के दोनों तरफ से आ और जा सकता है।
- Men at Work :- इस संकेत का अर्थ है की आगे सड़क पर कोई निर्माण कार्य चल रहा है।
- No Automobiles :- इस तरह के संकेत का अर्थ है की यहां पर किसी भी वाहन का आना मना है।
- Zebra Crossing :- सड़क के इस साइन का अर्थ है की आगे लोगों की सड़क पार करने हेतु ज़ेब्रा क्रासिंग है।
- Airport ahead :- इस रोड साइन का अर्थ है की आगे रास्ते में एयरपोर्ट या हवाई अड्डा है।
ट्रैफिक संकेतों के नियमों से संबंधित PDF डाउनलोड करने के लिए :- यहाँ क्लिक करें
Traffic Rules in hindi संबंधित FAQs :-
यातायात से संबंधित नियमों के बारे में जानकारी आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आप दिल्ली में रहते हैं और दिल्ली में वाहन चला रहे हैं तो टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट ना पहनने पर आपको 1,000/- रूपये का फाइन देना पड़ सकता है। फाइन की राशि राज्य के हिसाब से अलग – अलग हो सकती है।
सीट बेल्ट ना पहनने पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आप पर 1,000/- से 2,000/- रूपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
दोस्तों यदि आप ओवरस्पीड करते हुए ट्रैफिक सिग्नल जंप करते हैं तो आप पर 5,000/- रूपये या एक साल की जेल नहीं तो दोनों भी हो सकते
Comments
Post a Comment