MATH FORMULA 1.Complete
जहाँ S =
महत्वपूर्ण तथ्य
1. यदि किसी आयत , वृत्त , चतुर्भुज , त्रिभुज की परिमितियाँ समान हों , तो इन चारों में से वृत्त का क्षेत्रफल सबसे अधिक होता है ।
2. वृत्त की सबसे बड़ी जीवा वृत्त का व्यास होती है ।
3. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या या व्यास n गुना कर दिया जाए , तो उसकी परिधि n गुनी तथा क्षेत्रफल n2गुना हो जाता है ।
4. किसी ∆ की माध्यिकाओं के वर्गों के योगफल का 4 गुना उसकी भुजाओं के वर्गों के योगफल के तीन गुने के बराबर होता है ।
5. वृत्त के एक चाप का केन्द्र पर अंश माप , चाप के सापेक्ष वृत्त के एकान्तर खण्ड के किसी एक बिन्दु पर इस चाप द्वारा अन्तरित कोण का दोगुना होता है ।
6. दो वृत्त एक - दूसरे को नहीं काटेंगे , यदि और केवल यदि वृत्तों के केन्द्रों के बीच की दूरी , वृत्तों की त्रिज्याओं के योगफल से अधिक हो ।
7. दो वृत्त एक - दूसरे को दो बिन्दुओं पर काटेंगे यदि और केवल यदि वृत्तों के केन्द्रों के बीच की दूरी , वृत्तों की त्रिज्याओं के योगफल से कम हो ।
8. दो वृत्त बाह्यतः स्पर्श करेंगे , यदि और केवल यदि वृत्तों के केन्द्रों के बीच की दूरी वृत्तों की त्रिज्याओं के योगफल के बराबर हो ।
9. दो वृत्त एक - दूसरे को अन्तः स्पर्श करेंगे , यदि और केवल यदि वृत्तों के केन्द्रों के बीच दूरी , वृत्तों की त्रिज्याओं के अन्तर के बराबर हो ।
10. एक वृत्त दूसरे वृत्त के अन्दर होगा तथा दोनों वृत्त किसी भी बिन्दु पर एक - दूसरे को | स्पर्श नहीं करेंगे यदि और केवल यदि वृत्तों के केन्द्रों के बीच की दूरी उनकी त्रिज्याओं के अन्तर से कम हो .
लाभ = विक्रय मूल्य – क्रय मूल्य
➢ हानि = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
➢ विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य + लाभ
➢ विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य – हानि
➢ क्रय मूल्य = विक्रय मूल्य – लाभ
➢ क्रय मूल्य = = विक्रय मूल्य + हानि
➢ बट्टा = लिखित मूल्य - विक्रय मूल्य
➢ लिखित मूल्य = बट्टा + विक्रय मूल्य
➢ विक्रय मूल्य = लिखित मूल्य – बट्टा
Blogger- Ramesh Bais
Comments
Post a Comment