संख्या (Number):- जो वस्तु के परिमाण अथवा इकाई का अपवर्त्य अथवा प्रश्न कितने? का जवाब देता है, संख्या कहलाता है. जैसे:- 5 किताब, 10, 15, आदि. अंक (Digit):- किसी अंकन पद्धति में जिससे संख्या बनाया जाता है वह अंक कहलाता है. दसमलव अंकन पद्धति में दस अंकों 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 का प्रयोग किया जाता है. संख्यांक (Numerals):- संख्या को निर्देशित करने वाले अंकों अथवा संकेतों के समूह को संख्यांक कहा जाता है. प्राकृत संख्याएं Natural Numbers :- वे संख्याएँ, जिनसे वस्तुओ की गणना की जाती है, प्राकृत संख्या कहलाती है. Or वस्तुओं को गिनने के लिए जिन संख्याओं का प्रयोग किया जाता है, उन्हें गणन संख्याएँ या प्राकृत संख्याएँ कहते हैं. Or गिनती की प्रक्रिया को, प्राकृत संख्या कहा जाता है. जैसे ;- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, . . . . ∞ (अनंत तक) Note:- प्रकृत संख्याएँ धनात्मक होती है 1 सबसे छोटी प्रकृत संख्या है शून्य को प्रकृत संख्या नहीं होती है प्राकृत संख्या ‘N’ से प्रदर्शित किया जाता है पूर्ण संख्याएं :- यदि प्राकृत संख्या...
Comments
Post a Comment