English Alphabet
अंग्रेजी वर्णमाला रीजनिंग प्रश्न उत्तर | Reasoning Question in Hindi
इस आर्टिकल में मै आपको “अंग्रेजी वर्णमाला रीजनिंग प्रश्न उत्तर | Reasoning Question in Hindi “, के बारे में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा ।
जिन ध्वनि संकेतों को और अधिक खण्डों में विभाजित न किया जा सके, उन्हें वर्ण कहते हैं। वर्ण को अक्षर भी कहा जाता है। अक्षर का अर्थ होता है, जिसका क्षय (कमी) न हो अर्थात् अ + क्षर। अन्य शब्दों में, जो ध्वनि खण्डित न हो, उसे वर्ण कहा जाता है।
जैसे – A, B, C, D, …….. आदि। वर्गों के इस क्रमबद्ध समूह को वर्णमाला कहा जाता है।
अंग्रेजी वर्णमाला (English Alphabet )
अग्रजी वर्णमाला (English Alphabet) में कुल 26 अक्षर होते हैं। ये अक्षर दो वर्गों में विभाजित होते हैं- स्वर तथा व्यंजन। अंग्रेजी वर्णमाला में कुल पाँच स्वर (A, E, I,O,U) तथा इक्कीस व्यंजन अक्षर होते हैं। वर्णमाला परीक्षण के अन्तर्गत अंग्रेजी वर्णमाला में स्थित अक्षरों के स्थानीय मान के आधार पर अक्षरों की स्थिति की समीक्षा की जाती है।
अंग्रेजी वर्णमाला पर आधारित प्रश्नों को हल करने से पूर्व निम्नलिखित तथ्यों की जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है
- अंग्रेजी वर्णमाला में A → Z की ओर अक्षरों के बढ़ते क्रम को अंग्रेजी वर्णमाला क्रम कहते हैं।
- अंग्रेजी वर्णमाला में Z→ A की ओर अक्षरों के बढ़ते क्रम को अंग्रेजी वर्णमाला का विपरीत क्रम कहते हैं।
- अंग्रेजी वर्णमाला में आपके बाएँ से’ का अर्थ है आपके बाएँ से दाएँ की ओर अर्थात् A→ Z की ओर।
- अंग्रेजी वर्णमाला में ‘आपके दाएँ से’ का अर्थ है आपके दाएँ से बाएँ की ओर अर्थात् Z→ A की ओर।
- अंग्रेजी वर्णमाला में ‘आपके बाएँ ओर’ का अर्थ है आपके दाएँ से बाएँ की ओर अर्थात् Z→ A की ओर।
- अंग्रेजी वर्णमाला में ‘आपके दाएँ ओर’ का अर्थ है आपके बाएँ से दाएँ की ओर अर्थात् A→ Z की ओर।
- अंग्रेजी वर्णमाला में A→ M तक के अक्षरों को प्रथम अर्धांश तथा N→ Z तक के अक्षरों को द्वितीय अर्धांश कहा जाता है।
- अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों का स्थान याद करने के लिए ‘EJOTY शब्द का उपयोग करते हैं।
E→ 5, J→ 10, 0→ 15, T→ 20, Y → 25 (जब वर्णमाला सीधे क्रम में हो)
- यदि विपरीत दिशा से प्रश्न पूछा जाए, तो बाईं ओर से वर्णों का स्थान = 27- (दाईं ओर से वर्णो का स्थान)
याद रखें यदि अंग्रेजी वर्णमाला में आपके
(i) दाईं ओर से m वें अक्षर के बाएँ n वाँ अक्षर = दाएँ से (m +n) वाँ अक्षर
(ii) दाईं ओर से m. वें अक्षर के दाएँ । वाँ अक्षर = दाएँ से (m-n.) वॉ अक्षर
(iii) बाईं ओर से m वें अक्षर के दाएँ । वाँ अक्षर = बाएँ से (m +n) वाँ अक्षर
(iv) बाईं ओर से m वें अक्षर के बाएँ n वाँ अक्षर = बाएँ से (m-n) वाँ अक्षर
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अंग्रेजी वर्णमाला परीक्षण पर आधारित निम्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं
प्रकार 1 – दिशा और स्थान पर आधारित प्रश्न
दिशा और स्थान से सम्बन्धित प्रश्नों में अंग्रेजी वर्णमाला का कोई अक्षर दिया गया होता है तथा उस अक्षर के सन्दर्भ में दायाँ या बायाँ अक्षर ज्ञात करना होता है।
उदाहरण 1. अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ 5वाँ अक्षर क्या होगा?
(a)K
(b)H
(c) L
(d)M
हल – (c) यहाँ दिशा असमान है, अतः दोनों को जोड़कर प्रश्न के अनुसार बाएँ से 12वें अक्षर की गिनती करें।
बाएँ से 7वाँ अक्षर G, के दाएँ 5वाँ अक्षर L होगा या बाएँ से (7 + 5) वाँ अक्षर = 12वाँ अक्षर = L
उदाहरण 2. अंग्रेजी वर्णमाला में दाएँ से 19वें अक्षर के दाएँ 11वाँ अक्षर क्या होगा?
(a)R
(b)P
(c)Q
(d)S
हल – (d) यहाँ दिशा समान है, अतः दोनों को घटाने पर, दाएँ से (19-11) वाँ अर्थात् दाएँ से 8 वाँ अक्षर = बाएँ से (26 – 8+ 1) वाँ अक्षर अर्थात् बाएँ से 19वाँ अक्षर = S
अथवा
उदाहरण 3. अंग्रेजी वर्णमाला में I के दाएँ 7वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) L
(b)P
(c) Q
(d)R
हल (b) यदि किसी खास अक्षर के बाएँ या दाएँ के अक्षर को ज्ञात करना हो, तो उस अक्षर से अपने बाएँ या दाएँ गिनती करें। इस प्रकार,
उदाहरण 4. अंग्रेजी वर्णमाला में ‘O’ के बाएँ चौथा अक्षर क्या होगा?
(a) L
(b) J
(c)K
(d)T
हल- (c)
प्रकार 2 – विपरीत क्रम पर आधारित प्रश्न
इसके अन्तर्गत अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाता है तथा उसी आधार पर दायाँ या बायाँ अक्षर ज्ञात करना होता है। अंग्रेजी वर्णमाला में Z से A तक के क्रम को अंग्रेजी वर्णमाला का विपरीत क्रम कहते हैं।
उदाहरण 5. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ 8वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) M
(b)K
(c) L
(d) N
हल-(c)
अथवा नई शृंखला में बाएँ से (7 + 8) वाँ = 15 वाँ अक्षर = वास्तविक श्रृंखला में बाएँ से (27 – 15) वाँ अक्षर = 12 वाँ अक्षर = L
प्रकार 3 शर्त और अक्षर पर आधारित प्रश्न
इसके अन्तर्गत अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को दी गई शर्त के अनुसार पुराने अक्षरों को लुप्त करके नये अक्षरों को तथा उनकी स्थिति के अनुसार नए अक्षर का बायाँ एवं दायाँ अक्षर पूछा जाता है।
उदाहरण 6. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के बाएँ से प्रत्येक तीसरे अक्षर को हटा दिया जाए, तो नई श्रृंखला में बाएँ से श्वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) M
(b) L
(c)N
(d)0
हल (a) अंग्रेजी वर्णमाला
ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ प्रश्नानुसार, बाएँ से प्रत्येक तीसरे अक्षर को हटाने पर बनी नई वर्णमाला,
प्रकार 4- अक्षर-युग्म पर आधारित प्रश्न
इसके अन्तर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में एक शब्द दिया होता है। परीक्षार्थियों को यह ज्ञात करना होता है कि उस शब्द में कितने अक्षर-युग्म उपस्थित है। ज्ञातव्य है कि यदि किसी शब्द के दो अक्षरों के मध्य उतने ही अक्षर विद्यमान हो, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उन दोनों के मध्य होते है, तो इस प्रकार उन दोनों अक्षरों से बनने वाले जोड़े को एक अक्षर युग्म कहते है।
अक्षर-युग्म सीधे क्रम और विपरीत क्रम दोनों में बनाना चाहिए।
उदाहरण 7. शब्द LAYOUTS में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके बीच में उतने ही अक्षर हैं, (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं? [LIC (ADO) 2015]
(a) तीन
(b) कोई नहीं
(c) तीन से अधिक
(d) एक
(e) दो
हल (C)
अत: अभीष्ट अक्षर-युग्म हैं- LO, TU, ST और SU अर्थात् चार।
प्रकार 5- शब्द के अक्षरों का स्थान परिवर्तित करने पर आधारित प्रश्न
इसके अन्तर्गत प्रश्न में एक शब्द दिया गया होता है और इस शब्द के अक्षरों का प्रश्नानुसार स्थान परिवर्तित कर दिया जाता है तथा फिर प्रश्न में पूछे गए उपयुक्त अक्षर (बायाँ या दायाँ से) को ज्ञात करना होता है।
उदाहरण 8. यदि शब्द WORKPLACE में सबसे पहले सभी स्वरों को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ लिखा जाए, उसके बाद सभी व्यंजनों को वर्णमाला क्रम में बाएं से दाएँ लिखा जाए और तब प्रत्येक अक्षर को उसके वर्णमाला क्रमानुसार उसके अगले अक्षर से परिवर्तित कर दिया जाए, तो बाएँ से पाँचवाँ अक्षर निम्न में से कौन-सा होगा? [RBI (Assistant Manager) 2017]
(a) Q
(b) M
(C) L
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
हल (c) – दिया गया शब्द – WORKPLACE
स्वरों को वर्णमाला क्रम में लगाने पर – AEOWRKPLC
अब, व्यंजनों को वर्णमाला क्रम में लगाने पर – AEOCKLFRW
अब, सभी अक्षरों को उनके वर्णमाला क्रमानुसार अगले अक्षर से परिवर्तित करने पर बना शब्द =BFPDLMQSX
नए बने शब्द में बाएँ से पाँचवाँ अक्षर = L
प्रकार 6 आरोही/अवरोही क्रम पर आधारित प्रश्न
इसके अन्तर्गत दिए गए शब्द के वर्गों को आरोही. (प्रारम्भ से) या अवरोही (अन्त से) क्रम में सजाना होता है तथा प्रश्न में वर्गों की उस संख्या को पूछा जाता है जोकि आरोही या अवरोही क्रम में सजाने पर अपने ही स्थान पर विद्यमान रहते हैं अर्थात् उनका स्थान परिवर्तित नहीं होता है।
उदाहरण 9. शब्द ‘BANKER’ में ऐसे कितने अक्षर हैं, जिनमें से प्रत्येक अक्षर आरम्भ से उतना ही दूर है, जितना कि वह उन्हें वर्णमाला के क्रम में क्रमबद्ध किए जाने पर होता है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
अंग्रेजी वर्णमाला (English Alphabet ) रीजनिंग प्रश्न उत्तर | Reasoning Question in Hindi
निर्देश (प्र. सं. 1-7) यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए, तो इस पर आधारित निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. बाएँ से 19वें अक्षर के बाएँ 7वाँ अक्षर क्या होगा ?
(a) L
(b) 0
(c) T
(d) P
2 – बाएँ से 22वें अक्षर के बाएँ 12वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) Q
(b) O
(c) J
(d) R
3- बाएँ से 24वें अक्षर के बाएँ 9वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) X
(b) C
(c) L
(d) M
4- दाएँ से 24वें अक्षर के दाएँ 9वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) x
(b) 0
(c) L
(d) P
5- बाएँ से 11वें अक्षर के दाएँ 17वें अक्षर के बाएँ छठा अक्षर क्या होगा?
(a) s
(b )H
(c) E
(d) F
Reasoning Question in Hindi
6 – बाएँ से छठे तथा उन्नीसवें अक्षर के बीच कितने अक्षर होंगे?
(a) 11
(b) 13
(c) 12
(d) 14
7- दाएँ से 12वें अक्षर के दाएँ 5वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) T
(b) G
(c) V
(d) H
निर्देश (प्र. सं. 8-12) यदि अंग्रेजी वर्णमाला के म अशि को विपरीत क्रम में लिखा जाए तथा तीय अद्धशि को वास्तविक रूप में छोड़ दिया जाए, इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
8 – बताइए कि बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ 5वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) L
(b) c
(c) B
(d) Q
9- प्रथम अर्द्धाश का वह अक्षर जिसका स्थान परिवर्तित नहीं होगा, कौन-सा है?
(a) M
(b) E
(C) L
(d) G
10. बाएँ से उन्नीसवें अक्षर के दाएँ सातवाँ अक्षर क्या होगा?
(a) z
(b) D
(C) w
(d) T
reasoning in hindi questions
11 – बाएँ से बाइसवें अक्षर के बाएँ चौदहवाँ अक्षर क्या होगा?
(a) F
(b) H
(c) K
(d) E
12. बाएँ से सातवें अक्षर के बाएँ छठा अक्षर क्या होगा?
(a) M
(b) A
(c) K
(d) L
निर्देश (प्र. सं. 13-17) यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को वास्तविक रूप में छोड़कर द्वितीय अशि को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए, तो इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
13- बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ गवाँ अक्षर क्या होगा?
(a) N
(b) O
(c) Z
(d) T
14- दाएँ से 14वें अक्षर के दाएँ 5वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) V
(b) R
(c) X
(d) W
15- द्वितीय अद्धांश का वह अक्षर जिसका स्थान परिवर्तित नहीं होगा, कौन-सा है?
(a) T
(b) N
(c) Z
(d) U
Reasoning Question in Hindi
16- आपके बाएँ से उन्नीसवें अक्षर के बाएं तीसरा अक्षर क्या होगा?
(a) 7
(b) Y
(c) X
(d) W
17- दाएँ से 5वे अक्षर के बाएँ 13वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) R
(b) V
(c) I
(d) K
18- अंग्रेजी वर्णमाला में आपके बाएँ से 10वें अक्षर के दाएँ 9वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) G
(b) S
(c) J
(d) W
19- अंग्रेजी वर्णमाला में दाएँ से 5वें अक्षर के बाएँ 11वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) P
(b) L
(c) M
(d) K
20- अंग्रेजी वर्णमाला में दाएँ से 7वें अक्षर के बाएँ 11वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) H
(b) W
(c) S
(d) I
reasoning in hindi questions
21- अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 19वें अक्षर के बाएँ 11वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) G
(b) H
(c) I
(d) R
22- अंग्रेजी वर्णमाला में दाएँ से 19वें अक्षर के दाएँ 12वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) G
(b) T
(c) K
(d) S
23- अंग्रेजी वर्णमाला में दाएँ से 20वें अक्षर के दाएँ 7वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) L
(b) M
(c ) N
(d) O
24- अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 18वें अक्षर के बाएँ 7वाँ अक्षर क्या होगा? [Delhi Police (Constable) 2009]
(a) K
(b) Y
(c) L,
(d) M
25- अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 8वें अक्षर के दाएँ 10वाँ अक्षर क्या होगा? [CISF (Constable) 2010]
(a) I
(b) B
(c) R
(d) S
Reasoning Question in Hindi
26. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर व्युत्क्रम में लिखे जाएँ, तो दाएँ से 20वें एवं बाएँ से 21वें अक्षर के ठीक मध्य में कौन-सा अक्षर आएगा? [Postal Assistant Exam 2013]
(a) N
(b) M
(c) 0
(d) इनमें से कोई नहीं
reasoning questions in hindi
27- अंग्रेजी वर्णमाला में प्रत्येक अक्षर A से Z को क्रमानुसार संख्या में लिखा जाए, जैसे कि A का मूल्य 1, B का मूल्य 2 क्रमश: Z का मूल्य 26, तो 17 संख्या किस अक्षर को दर्शाती है? [BSF (Constable) 2009]
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) R
निदेश (प्र. सं. 28-32) निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
C U B A E D E D A B E B A U C D B C A D B D U B C A C B E D A
28- उपरोक्त व्यवस्था में ‘BOLD’ आकार में दी गई अक्षरों की श्रृंखला में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उनमें उतने ही अक्षर हैं (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Answer-
29- उपरोक्त व्यवस्था के बाएँ छोर से सोलहवें के बाएँ को पाँचवाँ अक्षर निम्न में से कौन-सा हैं?
(a) E
(b) B
(c) D
(d) C
(e) A
30-उपरोक्त व्यवस्था के बाएँ डोर से दूसरे, छठे और सातवे अक्षर से कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं ?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
reasoning in hindi questions
31 – यदि उपरोक्त व्यवस्था में सभी A निकाल दिए जाएँ तो उपरोक्त व्यवस्था के बाएं छोर से ग्यारहवां अक्षर निम्न में से कोन-सा होगा?
(a) E
(b) C
(c) D
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
32- उपरोजत व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनमें से प्रत्येक के एकदम पहले एक स्वर और एकदम बाद में एक व्यंजन भी है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
33- शब्द ‘WONDERS’ में अक्षरो के ऐसे कितने जोड़े है, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है (आगे और पीछे दोनो दिशाओं मे) जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हे [SBI (Clerk) 2012]
(a) एक
(b) दो
(C) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Answer-
34- शब्द MATHEMATICS’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म है, जिनमें से प्रत्येक के बीच में उतने ही अक्षर है जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते है? [ SBI (Clerk) 2012 ]
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Answer-
35- शब्द ‘CAMPAIGN’ के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेगे?
[ IBPS (Clerk) 2012]
(a) कोई नहीं
(B) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Answer-
Reasoning Question in Hindi
36- शब्द BANGLE में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म है, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरो के बीच (आगे तथा पीछे दोनों दिशाओं में) में उतने ही अक्षर है, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं? [SBI (Associates Clerk) 2014 ]
(a) तीन से ज्यादा
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Answer-
37 – शब्द BORINGLY में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर युग्म है जिनके बीच में उतने ही अक्षर हे जितने कि उनके बीच वर्णमाला में होते है? (आगे तथा पीछे दोनों दिशाओं में) [IPPB Bank 2016]
(a) तीन से अधिक
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) एक
Answer-
reasoning question in hindi
38- शब्द APPLICATION में ऐसे कितने शब्द युग्म है (आगे की दिशा में) जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं, जितने कि उनके बीच वर्णमाला में होते हैं? [SBI (Clerk) 2016]
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer-
39- यदि शब्द ‘GATHER’ के प्रत्येक वर्ण को बाएँ से दाएँ अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कितने वर्गों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे? [UBI (Clerk) 2010]
(a) कोई नहीं
(b) एक
(C) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Answer-
40- शब्द ‘CORPORATE’ में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें प्रत्येक के बीच शब्द में उसी अनुक्रम में उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं? [CISF (Constable) 2010]
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Answer-
Reasoning Question in Hindi
41- शब्द WONDERFUL’ के अक्षरों को वर्णमाला के क्रम में क्रमबद्ध किए जाने पर कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे? [Delhi Police (Constable) 2008]
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Answer-
42 – शब्द ‘CREATION’ में ऐसे कितने अक्षर हैं जिनमें से प्रत्येक आरम्भ से शब्द में उतनी ही दूर है, जितने कि वे वर्णानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध किए जाने पर हैं? [UP B.Ed. 2008]
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Answer-
43- शब्द VIOLATE’ के सभी व्यंजनों और फिर सभी स्वरों को वर्णमाला के क्रम में क्रमबद्ध कीजिए। अब प्रत्येक व्यंजन को वर्णमाला में उसके तुरन्त पूर्ववर्ती अक्षर से और प्रत्येक स्वर को वर्णमाला में उसके तुरन्त बाद के अक्षर से प्रतिस्थापित कीजिए। यह नई व्यवस्था क्या होगी? [SSC (CPO) 2008]
(a) NUWZDHN
(b) KSUBFJP
(C) JSUBGJP
(d) KUWBFJP
44. शब्द CREATION’ के व्यंजनों को पहले वर्णानुक्रम में और उसके बाद स्वरों को वर्णानुक्रम में क्रमबद्ध किया जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सा दाएँ से छठे अक्षर के दाएँ तीसरा अक्षर होगा? [SSC (CPO) 2008]
(a) T
(b) I
(c) E
(d) 0
45 – शब्द ‘ANTHROPOMORPHISM’ के पहले चार अक्षर विपरीत क्रम में लिखे जाएँ, पुनः अगले चार अक्षरों को पुनः विपरीत क्रम में लिखा जाएँ और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे, तो परिवर्तन के बाद के क्रम में 12वाँ अक्षर कौन-सा होगा? [Delhi Police (Constable) 2008]
(a) O
(b) H
(c) M
(d) D
Answer-
Reasoning Question in Hindi
46- शब्द ‘MORTIFY’ में अक्षर इस तरह बदले जाते हैं कि स्वर अंग्रेजी भाषा में उसके पहले के अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है और व्यंजन अंग्रेजी भाषा में उसके बाद वाले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है। निम्न में से कौन-सा अक्षरों के सेट में दाएँ से चौथा अक्षर होगा? [SBI (Clerk) 2008)
(a) S
(b) H
(c) G
(d) U
(e) T
47- शब्द ‘CULTIVATOR’ के पहले और छठे अक्षरों के स्थान उलट दिए जाएं, ऐसे ही दूसरे और सातवें अक्षरों के स्थान उलट दिए जाएँ और ऐसे आगे भी। पुनर्व्यवस्था के बाद दाएँ से दूसरा कौन-सा होगा?
(a) T
(b) 0
(c) L
(d) V
48 – शब्द ADULTERATION’ में दाएँ से चौथे अक्षर के बाएँ पाँचवाँ अक्षर क्या होगा?
(a) L
(b) T
(c) U
(d) E
49- शब्द INTRODUCE’ के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में रखा जाए, तो बाएँ से पहले स्वर के बाएँ कौन-सा अक्षर होगा?
(a)।
(b) C
(c) D
(d) R
Answer-
reasoning question in hindi
50- शब्द TIED के प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के उसके बाद वाले अक्षर से और प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला के उससे पहले वाले अक्षर से बदल दिया जाता है। पुनर्व्यवस्था के बाद बाएँ से तीसरे अक्षर के बाएँ कौन-सा होगा?
(a) H
(b) E
(c) D
(d) U
Answer-
reasoning in hindi questions
51- ‘DISTURBANCE’ शब्द में यदि पहले अक्षर को अन्तिम अक्षर से बदल दें, दसरे अक्षर को दसवें अक्षर से बदल दें और उसी प्रकार आगे भी, तो नये बने शब्द में T के बाद कौन-सा अक्षर आएगा? [ LIC (ADO) 2010]
(a)।
(b) U
(c) N
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer-
52- यदि शब्द ‘UTOPIAN’ के सभी अक्षरों को वर्णमाला के क्रम में बाएं से दाएँ व्यवस्थित किया जाए और फिर प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला शृंखला में अगले अक्षर से बदल दिया जाये तथा प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में पहले अक्षर से बदल दिया जाए, तो नई व्यवस्था में दाएं से तीसरा अक्षर क्या होगा? [BOI (Clerk) 2010]
(a) U
(b) T
(c) P
(d) N
(e) O
Answer-
53- यदि शब्द ‘UTOPIAN’ के सभी अक्षरों को वर्णमाला के क्रम में बाएं से दाएँ व्यवस्थित किया जाए और फिर प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला शृंखला में अगले अक्षर से बदल दिया जाये तथा प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में पहले अक्षर से बदल दिया जाए, तो नई व्यवस्था में ठीक मध्य का अक्षर क्या होगा? [BOI (Clerk) 2010]
(a) F
(b) E
(c) J
(d) ।
(e) O
Answer-
54. यदि ‘HANDKERCHIEF” शब्द के पहले अक्षर का सातवें अक्षर से स्थान बदल दिया जाए, इसी प्रकार आगे भी, दूसरे का आठवें से और क्रमश: छठे अक्षर का बारहवें से स्थान बदल दिया जाए, तो बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ तीसरा अक्षर क्या होगा? [MAT 2010]
(a)।
(b) D
(C)H
(d) E
Answer-
55 – शब्द ‘COMMUNICATIONS’ में पहले और दूसरे, तीसरे और चौथे, पाँचवें और छठे तथा इसी प्रकार अन्य अक्षरों को परस्पर बदल दिया जाए, तो अपने दाएँ से गणना करने पर दसवाँ अक्षर कौन-सा होगा? [SSC (CGL) 2013, 2007]
(a) T
(b) N
(C) U
(d) A
Answer-
reasoning question in hindi
56-शब्द ‘INTERNATIONAL’ के प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में पूर्ववर्ती अक्षर से तथा प्रत्येक स्वर को परवर्ती अक्षर से प्रतिस्थापित कर दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन बाईं ओर से नौवाँ होगा? . [SBI (Clerk) 2012]
(a) J
(b) S
(c) P
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer-
Comments
Post a Comment