TENSE complete
Tenses
| Tense जिससे कार्य के समय की जानकारी मिलती हैं, उसे Tense कहते हैं। Tense तीन प्रकार के होते हैं.
(1) Present Tense (वर्तमान काल) वह tense जो वर्तमान समय का बोध कराता है, उसे Present Tense कहते हैं। सभी हिंदी वाक्यों के अंत में है, हूँ हैं आदि शब्द आते हैं।
(II) Past Tense (भूत काल) वह Tense जो भूतकालीन समय का बोध कराता है, उसे Past Tense कहते हैं। हिंदी वाक्यों के अंत में था थी थे आदि शब्द आते हैं।
(III) Future Tense (भविष्य काल) वह Tense जो भविष्य काल का बोध कराता है उसे Future Tense कहते हैं। इसमें वे सभी कार्य आते हैं जो भविष्य में संपादित होने वाले हैं। हिंदी वाक्यों के अंत में गा, गी गे आदि शब्द आते हैं।
नोट :- तीनों ही Tenses के चार चार भाग होते हैं।
ये निम्नलिखित हैं
(1) Indefinite
(ii) Continuous
(iii) Perfect
(iv) Perfect Continuous
Tenses का अध्ययन करने से पूर्व हम वाक्य तथा वाक्य के प्रकारों का अध्ययन करते हैं.
1.Affirmative / Assertive / Simple Sentence
Structure:- Subject + H.V. + M.V. + Object+Etc..
42. Negative Sentence
Structure - Subject+ H.V.+ not + M.V. + Object +Etc..
3.Interrogative Sentence
| Note- Interrogative Sentence दो प्रकार के होते हैं.
(A) Helping Verb से प्रारंभ होने वाले वाक्य ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर Yes या No में हो।
Structure-H.V. + Subject + M.V.+ Object +Etc. ?
(B) Wh Word से प्रारंभ होने वाले वाक्य ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर Yes या No में नहीं, Structure - Wh Word+H.V. + Subject + M.V. + Object +Etc. ?
4.Interrogative Negative Sentence
Note- ये भी दो प्रकार के होते हैं.
(A) H.V. + Subject+not+ M.V. Object +Etc. ?
(B) Wh Word+H.V. +Subject+not+ M.V. +Object ?
Tenses का विस्तृत अध्ययन
● Present Tense (वर्तमान काल )
*1. Present Indefinite Tense
(1) हिंदी पहचान सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में ता है, ती है, ते हैं, ता हूँ आदि शब्द आते हैं।
(ii) Adverbials:- Daily, Everyday, Usually Often Always Sometimes Generally etc.
(ii) Helping Verb इस Tense में साधारण वाक्यों में H.V. का प्रयोग नहीं होता है। अन्य वाक्यों में एकवचन कर्ता के साथ Does तथा बहुवचन कर्ता के साथ Do का प्रयोग करते हैं।
Does :- Singular Subject
Do:- Plural Subject
(iv) Main Verb - इस Tense में M.V. की 1st Form का प्रयोग करते हैं।
Note- यदि वाक्य साधारण हो तथा कर्ता एकवचन हो तो M.V. की 1st Form के साथ s या es लगाते हैं।
Simple Sentence Singular Subject
* Note- जिन क्रियाओं के अंत में S, SS SH,CH ,O,X आदि अक्षर आये तो उसमें es जुड़ता है।
● विशिष्ट नियम
( 1 ) समाचार पत्रों के Title Present Indefinite Tense में लिखे जाते हैं।
Ex- भारत ने श्री लंका को 161 रन से हराया।
- India defeats Srilanka by 161 runs.
(2) किसी भी Match की Commentory (आँखों देखा हाल ) Present Indefinite Tense में की जाती है।
Ex-विराट कोहली ने चौका लगाया।
Virat Kohli Hits a four
(3) कहावतें तथा मुहावरे Present Indefinite Tense में होते हैं।
Ex- अध्ययन व्यक्ति को पूर्ण बनता है।
- Reading makes a man parfect..
(4) यदि किसी कथन में वैज्ञानिकता (Scientific Fact) हो तो उस कथन Present Indefinite
Tense होता है। Ex- हाइड्रोजन और ऑक्सीजन पानी बनाते हैं।
- Hydrogen and Oxygen make water.
(5) यदि किसी वाक्य में सार्वभौमिक सच्चाई हो तो Present Indefinite Tense होता है।
Ex- सूर्य पश्चिम में अस्त होता है।
- The Sun sets in the west.
Affirmative Sentence -
Formula - Subject +M.V.1st(s/es) +object
Ex
1. वह हमेशा सच बोलती हैं।
- She speaks truth always.
2. हम रोजाना क्रिकेट खेलते हैं।
- We play cricket daily.
3. रोजाना बरसात होती हैं।
It rains daily.
Negative Sentence -
Formula :- Subject+do/does+not+M.V.1st +Ob.
1. पवन रोजाना विद्यालय नहीं जाता है।
- Pawan does not go to school daily.
हिंदी फिल्म नहीं देखते हैं।
We do not watch Hindi movies.
3. यह पंखा धीरे नहीं चलता है।
- This fan does not move slowly.
→ Interrogative Sentence -
(A) Do/ Does+Subject+M.V. Ist+Object Etc. ?
(B) Wh Word + Do/Does + Subject+ M.V. Ist Object+ Etc. ?
Ex
1. तुम रोजाना पूजा क्यों करते हो ?
- Why do you worship daily?
2. वह कभी कभार घूमने कहाँ जाता है ?
- Where does he go to walk often?
3. वह प्रतिदिन तुमसे मिलने क्यों आता है ?
Why does he corne to meet you everyday ?
Interrogative Negative Sentence -
(A) Do / Does+Subject+Not+ M.V. Ist+ Object ?
(B) Wh Word + Do / Does Subject+ Not + M.V. Ist Object + Etc. ?
Ex
1. तुम विद्यालय क्यों नहीं जाते हो ?
Why do you not go to school ?
2. क्या राधा समय पर गृहकार्य नहीं करती है?
- Does Radha not do homework on time?
3. क्या तुम रोजाना पूजा नहीं करते हो?
-Do you not worship daily?
*2. Present Continuous Tense
(1) हिंदी पहचान सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं आदि
moment
(ii) Adverbials Now, Nowadays At this day / night / week / month /year / (ii) Helping Verb इस Tense में एकवचन कर्ताओं के साथ 15. बहुवचन कर्ताओं के साथ Are
तथा के साथ Am का प्रयोग करते हैं। (iv) Main Verb इस Tense में M.V. Form के साथ ing प्रत्यय (Suffix) का प्रयोग करते हैं
→ Simple Sentence
Formula Subject + 15/Am/Are M.V. Iging Object + Etc..
Ex
1. छात्राएं आपस में लड़ रही हैं।
- The girls are fighting each other.
2. आकाश में बादल उड़ रहे हैं।
- The clouds are floating in the sky.
3. चिड़िया चहचहा रही है।
- The birds are chirping.
Negative Sentence
Comments
Post a Comment